रेफरल अस्पताल में नयी एक्स-रे मशीन का उदघाटन

रेफरल अस्पताल तोरपा में नयी एक्स-रे मशीन लगायी गयी. यह मशीन अस्पताल के नये भवन में स्थापित की गयी है.

By SATISH SHARMA | May 20, 2025 6:58 PM
an image

प्रतिनिधि, तोरपा रेफरल अस्पताल तोरपा में नयी एक्स-रे मशीन लगायी गयी. यह मशीन अस्पताल के नये भवन में स्थापित की गयी है. मंगलवार को विधायक सुदीप गुड़िया ने उदघाटन किया. इस अवसर उन्होंने कहा कि यहां एक्स रिप्लाई मशीन लग जाने से लोगों को सुविधा मिलेगी. लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन से कहा कि अस्पताल में जो समस्या है उसे बतायें. उस समस्या को सरकार के पास रखेंगे व समस्या के निदान का प्रयास करेंगे. सिविल सर्जन डॉक्टर नागेश्वर मांझी ने कहा कि रेफरल अस्पताल में जल्द स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. मौके पर बीडीओ नवीन चंद्र झा, सीओ पूजा बिन्हा, प्रमुख रोहित सुरीन, उपप्रमुख संतोष कर, सरवर इक़बाल, रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर मिदेन मुंडू,विजय शेखर, विमल गुड़िया, बिनेश कुमार, अमृत हेमरोम, प्रदीप केशरी,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो, जयदीप तोपनो मुकेश सिंह आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version