पंचानन साहू की पुण्यतिथि पर नौ दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम
बुंडू प्रखंड के रेलाडीह गांव में स्व पंचानन साहू की पुण्यतिथि के अवसर पर आगामी 21 से 27 अप्रैल तक नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा. कथा कार्यक्रम की शुरुआत 20 अप्रैल की सुबह कलश यात्रा के साथ होगी, जिसके पश्चात आरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया जायेगा. कथा वाचन के लिए अयोध्या से पधार रहे भागवताचार्य पंडित आचार्य संतोष द्विवेदी महाराज प्रवचन करेंगे. साथ ही पंडित रवि ठाकुर और मनु ठाकुर की भजन मंडली भक्तों को भक्ति रस में सराबोर करेगी. इस धार्मिक आयोजन की तैयारी में जैक सदस्य डॉ राधा रमन साहु, संयोजक राजेश कुमार चौधरी, डॉ तापस मंडल, उत्तरा देवी, नवल किशोर, सीमा साहु, अनल कुमार, प्रीति साहु, डॉ विमल कुमार, राखी साहु, राजेंद्र प्रसाद साहु, जगत पातर मुंडा समेत आयोजन मंडली के दर्जनों सदस्य दिन-रात जुटे हैं. गांव व आसपास के श्रद्धालु बड़ी संख्या में इस भक्ति आयोजन में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं. आयोजन समिति ने सभी भक्तों से समय पर पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है