बुंडू के रेलाडीह गांव में 21 अप्रैल से श्रीमद् भागवत कथा

बुंडू प्रखंड के रेलाडीह गांव में स्व पंचानन साहू की पुण्यतिथि के अवसर पर आगामी 21 से 27 अप्रैल तक नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा.

By ANAND RAM MAHTO | April 16, 2025 5:09 PM
an image

पंचानन साहू की पुण्यतिथि पर नौ दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम

बुंडू प्रखंड के रेलाडीह गांव में स्व पंचानन साहू की पुण्यतिथि के अवसर पर आगामी 21 से 27 अप्रैल तक नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा. कथा कार्यक्रम की शुरुआत 20 अप्रैल की सुबह कलश यात्रा के साथ होगी, जिसके पश्चात आरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया जायेगा. कथा वाचन के लिए अयोध्या से पधार रहे भागवताचार्य पंडित आचार्य संतोष द्विवेदी महाराज प्रवचन करेंगे. साथ ही पंडित रवि ठाकुर और मनु ठाकुर की भजन मंडली भक्तों को भक्ति रस में सराबोर करेगी. इस धार्मिक आयोजन की तैयारी में जैक सदस्य डॉ राधा रमन साहु, संयोजक राजेश कुमार चौधरी, डॉ तापस मंडल, उत्तरा देवी, नवल किशोर, सीमा साहु, अनल कुमार, प्रीति साहु, डॉ विमल कुमार, राखी साहु, राजेंद्र प्रसाद साहु, जगत पातर मुंडा समेत आयोजन मंडली के दर्जनों सदस्य दिन-रात जुटे हैं. गांव व आसपास के श्रद्धालु बड़ी संख्या में इस भक्ति आयोजन में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं. आयोजन समिति ने सभी भक्तों से समय पर पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version