खूंटी. रनिया थाना क्षेत्र के तोकेन भीमाटोली से पुलिस ने अवैध हथियार और गोली के साथ गांव के मंगल केरकेट्टा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस को 12 बोर का एक देसी कट्टा, एसएलआर का दस गोली और दो मैगजीन चार्जर बरामद किया गया है. पुलिस ने सोमवार को उसे जेल भेज दिया. एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की नीयत से गोली और हथियार अपने घर में रखा हुआ था. इसकी गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने एक टीम का गठन कर छापेमारी की. जिसमें उसे हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. उसे गिरफ्तार करने में तोरपा एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, तोरपा अंचल इंस्पेक्टर फ्रांसिस जेवियर बाड़ा, रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, पुअनि टिनू कुमार, अमरजीत सिंकु, डोमन टुडू, अशोक कुमार महतो और सशस्त्र बल शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें