जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में 14 मामलों का त्वरित निबटारा

जिला पुलिस की ओर से बुधवार को स्थानीय नगर भवन में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | April 16, 2025 5:56 PM
an image

चोरी, लूट और गुम मोबाइल भी लौटाये गये, पुलिस और जनता के बीच विश्वास मजबूत करने पर दिया जोर

जिला पुलिस की ओर से बुधवार को स्थानीय नगर भवन में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस पहल का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित व प्रभावी समाधान करना और पुलिस व जनता के बीच विश्वास की भावना को सुदृढ़ करना रहा. कार्यक्रम में अड़की, रनिया, तपकारा, तोरपा, कर्रा, जरियागढ़, मारंगहादा, सायको, खूंटी, मुरहू और महिला थाना की ओर से अलग-अलग शिकायत काउंटर लगाये गये थे. कुल 14 शिकायतें सामने आईं, जिनमें भूमि विवाद, मुआवजा, पारिवारिक विवाद आदि शामिल थे. पुलिस उप महानिरीक्षक चंदन कुमार झा ने स्वयं उपस्थित होकर लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को शीघ्र समाधान का निर्देश दिया. कार्यक्रम में 13 गुम या लूटे गये मोबाइल फोन संबंधित व्यक्तियों को लौटाए गये. वहीं पूर्व में जब्त 38 मोबाइल फोन भी उनके असली मालिकों को सौंपे गये. श्री झा ने बताया कि अब तक खूंटी जिले में ऐसे चार जन शिकायत समाधान शिविर आयोजित किये जा चुके हैं, जिनमें प्राप्त 220 शिकायतों में से अधिकांश मामलों का निपटारा कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया जायेगा और हरसंभव त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. कार्यक्रम में एसडीओ दीपेश कुमारी, एसडीपीओ वरुण रजक, डीएसपी मुख्यालय, सभी थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version