तोरपा. लगातार बारिश से घर की दीवार गिरने से उसमें दब कर राजकुमार मांझी (22) की मौत गुरुवार को हो गयी. वह डोड़मा का रहनेवाला था. वर्तमान में खूंटी के एक मेडिकल स्टोर में काम करता था. घटना गुरुवार की सुबह लगभग पांच बजे की बतायी जाती है. मिली जानकारी के अनुसार लगातार बारिश के कारण उसके एक रिश्तेदार के घर की दीवार टेढ़ी हो गयी थी. राजकुमार लकड़ी लगा कर उस दीवार को सपोर्ट दे रहा था. इसी बीच अचानक दीवार गिर गयी, जिसमें वह दब गया. उसे तत्काल सदर अस्पताल खूंटी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची रेफर कर दिया गया. एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया, जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें