थाना क्षेत्र के कच्चाबारी पतराटोली के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी.
By CHANDAN KUMAR | June 27, 2025 8:16 PM
प्रतिनिधि, कर्रा.
थाना क्षेत्र के कच्चाबारी पतराटोली के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान खूंटी के हीतूटोला निवासी शनि कुमार (28 वर्ष) के रूप में की गयी है. वहीं घायल उसका दोस्त शांतिनगर निवासी अमर स्वांसी है. जानकारी के अनुसार शनि अपने दोस्त अमर के साथ कार से अपने ससुराल रांची मेसरा के केदल गया था. वापसी के क्रम में कच्चाबारी पतराटोली के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों घायलों को कर्रा सीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने शनि कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं उसके मित्र अमर स्वांसी की हालत नाजुक थी. चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. हादसे की सूचना मिलने के बाद शनि के परिजन कर्रा सीएचसी पहुंचे. परिजनों ने बताया कि शाम चार बजे शनि के फोन पर अपनी दादी से बात भी हुई थी. इसके कुछ देर बाद उन्हें दुर्घटना होने की सूचना मिली.
बाइक दुर्घटना में चालक घायल :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .