खूंटी. नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम और आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत खूंटी जिले में संपूर्णता अभियान तथा आकांक्षा हाट के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में डीडीसी आलोक कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि नीति आयोग द्वारा खूंटी जिले को कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण एवं वित्तीय समावेशन (फाइनेंशियल इंक्लूजन) जैसे पांच मानकों में से तीन मानकों पर बेहतर कार्य करने के लिए ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया जायेगा. इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में दो अगस्त को स्थानीय कचहरी मैदान में आकांक्षा हाट और सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. आकांक्षा हाट चार अगस्त तक चलेगा. इस दौरान इन मानकों में योगदान देने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मानित किया जाएगा. वहीं स्थानीय उत्पादों को भी बढ़ावा देने के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे. उप विकास आयुक्त आलोक कुमार ने सफलतापूर्वक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया. कहा कि सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी फ्रंटलाइन कर्मियों की सूची शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. ताकि उन्हें समय पर आमंत्रित एवं सम्मानित किया जा सके.उन्होंने यह भी कहा कि आकांक्षा हाट के माध्यम से स्थानीय उत्पादों एवं स्वदेशी प्रयासों को सशक्त मंच प्रदान किया जाए.
संबंधित खबर
और खबरें