विभिन्न लूटकांडों का फरार आरोपी हथियार समेत गिरफ्तार

विभिन्न कांडों में फरार चल रहे आरोपी अड़की थाना क्षेत्र के हुंठ के टोला सांगी निवासी मंगरा मुंडा उर्फ पोरेश को पुलिस गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया

By CHANDAN KUMAR | June 3, 2025 7:01 PM
feature

प्रतिनिधि, खूंटी.

विभिन्न कांडों में फरार चल रहे आरोपी अड़की थाना क्षेत्र के हुंठ के टोला सांगी निवासी मंगरा मुंडा उर्फ पोरेश को पुलिस गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने उसके पास से एक कट्टा और एक गोली बरामद की है. एसडीपीओ वरुण रजक ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अड़की थाना क्षेत्र के हेमरोम बाजार के पास वह किसी घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहा था. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुका है. वहीं कई मामलों में वांछित रहा है. वह अड़की थाना क्षेत्र के उलिहातू मोड़ के पास 31 दिसंबर 2023 को सात हजार रुपये नकद व बाइक लूट, कर्रा थाना क्षेत्र के धनामुंजी के पास तीन सहयोगियों के साथ मिलकर बाइक सवार व्यक्ति से दो लाख 35 हजार रुपये व मोबाइल लूट, दशमफाॅल थाना क्षेत्र के सारजमडीह में साथियों के साथ मिलकर एक व्यापारी से एक लाख रुपये नकद व मोबाइल की लूट, बुंडू थाना के बारूहातू में दो सहयोगियों के साथ मिलकर स्कूटी सवार व्यक्ति से 85 हजार रुपये नकद लूटकांड में शामिल है. मंगरा की गिरफ्तारी में अड़की थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी, पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, रोशन खाखा, राजीव कुमार तुरी, आरक्षी हाफिज अंसारी व सशस्त्र बल शामिल थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version