अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खूंटी इकाई ने बुधवार को शहर के भगत सिंह चौक स्थित कार्यालय में सदस्यता कार्यशाला का आयोजन किया.
By CHANDAN KUMAR | June 25, 2025 6:06 PM
प्रतिनिधि, खूंटी.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खूंटी इकाई ने बुधवार को शहर के भगत सिंह चौक स्थित कार्यालय में सदस्यता कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में रांची विभाग संयोजक प्रकाश टूटी की उपस्थिति में आगामी सदस्यता अभियान की रूपरेखा तैयार की गयी. इस अवसर पर 15 जुलाई से 30 अगस्त तक व्यापक सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर सदस्यता प्रमुखों को जिम्मेदारियां सौंपी गयी. जिसमें खूंटी जिला सदस्यता प्रमुख दीपक लोहरा, सह सदस्यता प्रमुख अनिमा कुमारी, खूंटी प्रखंड सदस्यता प्रमुख योगेश कुमार, सह सदस्यता प्रमुख सौरभ कुमार, तोरपा सदस्यता प्रमुख उदय कुमार, सह सदस्यता प्रमुख पुष्पा भेंगरा, रनिया सदस्यता प्रमुख नीलचंद कुमार, सह सदस्यता प्रमुख बिरसा, कर्रा सदस्यता प्रमुख जंयती कुमारी, सह सदस्यता प्रमुख संतोषी कुमारी, अड़की सदस्यता प्रमुख मधुवा मुंडा, सह सदस्यता प्रमुख दीत बोदरा, मुरहू सदस्यता प्रमुख ग़जमा, सह सदस्यता प्रमुख हरि मुंडू को दायित्व दिया गया. इस अवसर पर जिला संयोजक पवन कुमार महतो और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हीरांजलि हेंब्रम सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .