अफीम की खेती होने पर मुखिया व ग्राम प्रधान पर हो सकती है कार्रवाई

जिले में अफीम की खेती के खिलाफ जिला प्रशासन चौतरफा कार्रवाई कर रहा है. अफीम की खेती को नष्ट करने के साथ-साथ खेती करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 5:31 PM
feature

अफीम की खेती पर रोक लगाने और जागरूक करने के लिए बनी कमेटी

जिले में अफीम की खेती के खिलाफ जिला प्रशासन चौतरफा कार्रवाई कर रहा है. अफीम की खेती को नष्ट करने के साथ-साथ खेती करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. वहीं, उन्हें जागरूक करते हुए वैकल्पिक खेती के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को खूंटी प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक हुई. एसडीओ दीपेश कुमारी ने सभी मुखिया और ग्राम प्रधान को अफीम की खेती के संबंध में जागरूक किया. अफीम की खेती नहीं करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने और खेती करने वालों की सूचना देने की अपील की. उन्होंने कहा कि मुखिया और ग्राम प्रधान पर भी कार्रवाई हो सकती है. बैठक में एक समिति का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष बीडीओ ज्योति कुमारी और सदस्य में एसडीपीओ, प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य, सीओ, थाना प्रभारी, सीडीपीओ, बीइइओ, प्रखंड कृषि पदाधिकारी और मुखिया शामिल हैं. समिति अफीम की खेती की सूचना संकलित करेगी और ग्रामीणों को वैकल्पिक खेती के लिए प्रोत्साहित करेगी. बीडीओ ज्योति कुमारी ने कहा कि वैकल्पिक खेती करने पर किसानों को सरकारी सहायता प्रदान किया जायेगा. उन्हें बीज, खाद सहित अन्य सुविधा प्रदान की जायेगी. अफीम की खेती के करने के कारण अगर सरकारी योजना प्रभावित होगी तो उसपर भी अलग से कार्रवाई की जायेगी. मौके पर प्रमुख छोटराय मुंडा, सीओ एसपी आर्य सहित प्रखंड के मुखिया, ग्राम प्रधान और अन्य उपस्थित थे.

अड़की के बाड़ीनिजकेल में किया गया जागरूक

अड़की थाना क्षेत्र के बाड़ीनिजकेल में गुरुवार को ग्राम सभा की गयी. इस अवसर पर थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव ने ग्रामीणों को अफीम की अवैध खेती से होने वाले दुष्परिणाम की जानकारी दी. वहीं कानूनी प्रावधानों के बारे में बताया. थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से अफीम की खेती त्याग कर वैकल्पिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से अफीम की खेती को नष्ट करने का भी निर्णय लिया. मौके पर मुखिया, ग्राम प्रधान और अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version