खूंटी. अंगराबारी के आम्रेश्वर धाम में लगनेवाले श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर गुरुवार को उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक की गयी. बैठक में उपायुक्त ने श्रावणी मेला के दौरान संभावित भीड़, श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने की बात कही. उन्होंने मंदिर प्रांगण और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, शौचालय, अस्थायी शेड, बैरिकेडिंग, ट्रैफिक डायवर्जन, पार्किंग स्थल, अग्निशमन और एम्बुलेंस की तैनाती सहित सभी जरूरी बिंदुओं की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित विभागों को समय पर सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया. बैठक में खूंटी-तोरपा पथ में क्षतिग्रस्त पेलोल पुल को लेकर भी चर्चा की गयी. उपायुक्त ने श्रद्धालुओं के लिए वैकल्पिक रूट की व्यवस्था करने और वैकल्पिक रूट पर साइनेज बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. वहीं वैकल्पिक मार्ग की आवश्यकता के अनुसार मरम्मत करने के लिए कहा. उपायुक्त आर रॉनिटा ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण मिले, इसके लिए जिला प्रशासन हर स्तर पर पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है. उन्होंने अधिकारियों को संयुक्त रूप से आमरेश्वर धाम का भौतिक निरीक्षण कर सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर एसपी मनीष टोप्पो, एसडीओ दीपेश कुमारी, तोरपा एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, खूंटी एसडीपीओ वरूण रजक, सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें