उपायुक्त ने किया श्रावणी मेला क्षेत्र का निरीक्षण, सीसीटीवी लगाने का निर्देश

उपायुक्त आर रॉनिटा ने आम्रेश्वर धाम परिसर में बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

By CHANDAN KUMAR | June 16, 2025 6:53 PM
feature

श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन और आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति की बैठक खूंटी. अंगराबारी के आम्रेश्वर धाम में आयोजित होने वाले श्रावणी मेले के सफल संचालन को लेकर सोमवार को उपायुक्त आर रॉनिटा ने आम्रेश्वर धाम परिसर में बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सावन के महीने में आम्रेश्वर धाम में काफी भीड़ उमड़ती है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो यह हमारी पहली प्राथमिकता है. उपायुक्त ने श्रावणी मेला 2025 को लेकर मंदिर और मंदिर परिसर के आसपास की अच्छी तरह से साफ सफाई, पेयजल की व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था, क्षेत्र में निरंतर विद्युत आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट, दंडाधिकारी, सुरक्षा कर्मी और वोलेंटियर्स की प्रतिनियुक्ति, सड़क मरम्मत, पार्किंग की व्यवस्था, पारा मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति, एम्बुलेंस, अग्निशमन की तैनाती समेत अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने मंदिर प्रबंधन समिति को भी अपने स्तर से वॉलिंटियर्स, सीसीटीवी लगाने के लिए कहा. वहीं मेले के दुकानदारों से दुकानों में डस्टबिन रखने के लिए कहा है. उपायुक्त ने महिला, पुरुष और वीआइपी दर्शन की व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने आम्रेष्वर धाम जाने वाली सड़क के आसपास की झाड़ियों की साफ-सफाई करने, बनई नदी और आम्रेश्वर धाम परिसर के तालाब के समीप बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया. वहीं शौचालय को साफ रखने के लिए कहा. इसके अलावा यातायात व्यवस्था, लाउड स्पीकर लगाने को लेकर भी चर्चा की गयी. बैठक में बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने अपने सुझाव रखे. बैठक के बाद उपायुक्त ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया. बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो, उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम, अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुामरी, परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, डीसीएलआर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खूंटी एवं तोरपा, सिविल सर्जन सहित बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के अध्यक्ष लाल ज्ञानेंद्र नाथ शाहदेव, महामंत्री मनोज कुमार, उपेंद्र कश्यप, दानियल भगत, कैलाश भगत, श्रीपाल जैन, संतोष पोद्दार, महेंद्र अग्रवाल, महेंद्र कश्यप, प्रेमचंद महतो, जगदीश नाग, दुर्गा महतो, महेंद्र प्रसाद भगत, आनंद वर्मा, अरुण कर, कृष्णानंद तिवारी, प्रेमानंद तिवारी एवं अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version