Amrit Bharat Station: खूंटी के गोविंदपुर स्टेशन की बदली तस्वीर, 22 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Amrit Bharat Station: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को खूंटी के गोविंदपुर स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गोविंदपुर स्टेशन का विकास हुआ है. इस स्टेशन के पुनर्विकास का काम रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है.

By Rupali Das | May 20, 2025 2:15 PM
an image

Amrit Bharat Station: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से खूंटी जिला के गोविंदपुर रेलवे स्टेशन सहित 103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा झारखंड के राजमहल और शंकरपुर रेलवे स्टेशनों का भी उद्घाटन किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, गोविंदपुर रेलवे स्टेशन खूंटी के कर्रा प्रखंड क्षेत्र में स्थित यात्री और माल परिवहन के लिए हटिया-बंडामुंडा खंड का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत न केवल गोविंदपुर स्टेशन का पुनर्विकास किया गया, बल्कि इसे अत्याधुनिक सेवाओं से लैस भी बनाया गया है.

रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ विकास का काम

बता दें कि रांची डिवीजन के अंतर्गत आने वाले गोविंदपुर स्टेशन के पुनर्विकास का काम रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया. इस रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट, नवनिर्मित स्टेशन भवन, ग्रीन गार्डन के साथ विकसित सर्कुलेटिंग एरिया, एक्सट्रा वेटिंग हॉल और रिजर्व लाउंज की सुविधा दी गयी है. साथ ही गोविंदपुर रोड को विकसित प्लेटफॉर्म सतह और प्लेटफॉर्म शेल्टर जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

इन सुविधाओं पर हो रहा कार्य

बताया गया कि स्टेशन में दिव्यांगजनों के लिए रैंप, वाटर बूथ और शौचालय की भी व्यवस्था की गयी है. साथ ही इस स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र का विकास और स्टेशन क्षेत्र में स्थानीय कला पेंटिंग, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास भी किया गया है. इसके अलावा गोविंदपुर स्टेशन पर स्टेनलेस स्टील के बेंच, सड़क किनारे नाली, पैदल पथ निर्माण, बाउंड्री वॉल निर्माण और प्रवेश द्वार की सुविधा पर भी कार्य शुरु कर दिया गया है.

क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना

मालूम हो कि झारखंड के 57 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत पिछड़े इलाके के रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाता है. जो सरकार द्वारा इन इलाकों के रेलवे बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण की दिशा में उठाया गया एक अहम कदम है. इस योजना का उद्देश्य यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के साथ ही स्टेशनों का पुनर्विकास करना है, जिससे ये स्टेशन क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी योगदान दे सके.

इसे भी पढ़ें

Champai Soren: टीएसी का गठन राज्यपाल के संरक्षण में करने की परंपरा, राज्य सरकार ने इसे तोड़ा – चंपाई सोरेन

Cannes 2025: रांची की ये एक्ट्रेस पहुंची कान्स, रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा, पिता हुए भावुक

यात्रीगण ध्यान दें! चक्रधरपुर रूट से चलने वाली 12 ट्रेनें 20 मई से 28 जून तक रद्द, जानें पूरी लिस्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version