रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ विकास का काम
बता दें कि रांची डिवीजन के अंतर्गत आने वाले गोविंदपुर स्टेशन के पुनर्विकास का काम रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया. इस रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट, नवनिर्मित स्टेशन भवन, ग्रीन गार्डन के साथ विकसित सर्कुलेटिंग एरिया, एक्सट्रा वेटिंग हॉल और रिजर्व लाउंज की सुविधा दी गयी है. साथ ही गोविंदपुर रोड को विकसित प्लेटफॉर्म सतह और प्लेटफॉर्म शेल्टर जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
इन सुविधाओं पर हो रहा कार्य
बताया गया कि स्टेशन में दिव्यांगजनों के लिए रैंप, वाटर बूथ और शौचालय की भी व्यवस्था की गयी है. साथ ही इस स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र का विकास और स्टेशन क्षेत्र में स्थानीय कला पेंटिंग, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास भी किया गया है. इसके अलावा गोविंदपुर स्टेशन पर स्टेनलेस स्टील के बेंच, सड़क किनारे नाली, पैदल पथ निर्माण, बाउंड्री वॉल निर्माण और प्रवेश द्वार की सुविधा पर भी कार्य शुरु कर दिया गया है.
क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना
मालूम हो कि झारखंड के 57 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत पिछड़े इलाके के रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाता है. जो सरकार द्वारा इन इलाकों के रेलवे बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण की दिशा में उठाया गया एक अहम कदम है. इस योजना का उद्देश्य यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के साथ ही स्टेशनों का पुनर्विकास करना है, जिससे ये स्टेशन क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी योगदान दे सके.
इसे भी पढ़ें
Champai Soren: टीएसी का गठन राज्यपाल के संरक्षण में करने की परंपरा, राज्य सरकार ने इसे तोड़ा – चंपाई सोरेन
Cannes 2025: रांची की ये एक्ट्रेस पहुंची कान्स, रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा, पिता हुए भावुक
यात्रीगण ध्यान दें! चक्रधरपुर रूट से चलने वाली 12 ट्रेनें 20 मई से 28 जून तक रद्द, जानें पूरी लिस्ट