पहलगाम की घटना के विरोध में आज तोरपा बंद

पहलगाम की घटना के विरोध में बुधवार को तोरपा में आक्रोश मार्च निकाला गया.

By SATISH SHARMA | April 23, 2025 7:58 PM
an image

तोरपा. पहलगाम की घटना के विरोध में बुधवार को तोरपा में आक्रोश मार्च निकाला गया. घटना से आक्रोशित लोग नगर भवन के पास इकठ्ठा हुए. यहां से आक्रोश मार्च निकाला गया. आक्रोश मार्च मेन रोड, कर्रा मोड़ होते हुए खासुआ टोली तक गया. यहां से आक्रोश मार्च वापस लौटकर ब्लॉक चौक पहुंचा. ब्लॉक चौक पर लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, पहलगाम की घटना का बदला लो, हिंदुओं का नरसंहार बंद करो आदि नारे जमकर लगाये. मार्च में शामिल लोग अपने अपने हाथों में नारे लिखे तख्ती व तिरंगा झंडा लिए चल रहे थे. आक्रोश मार्च में शामिल लोगों ने गुरुवार को तोरपा बंद का एलान किया गया. उन्होंने दुकानदारों व व्यापारियों से पहलगाम की घटना के विरोध में अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का अनुरोध किया है. आक्रोश मार्च में पूर्व विधायक कोचे मुंडा, संतोष जायसवाल, धर्मेंद्र प्रसाद, रोहित जायसवाल, नीरज जायसवाल, कृपा सिंधु बेहरा, भगीरथ राय, दीपक तिग्गा,केशव कुमार, रुपेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, रंजीत वर्मा, रामानंद साहू, शशांक राय, अरुण कुमार, जितेंद्र गुप्ता,, अंशु आदि शामिल थे. आक्रोश मार्च में शामिल पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि पहलगाम की घटना दिल दहला देने वाली है. सरकार इस घटना का बदला ले. आतंकियों को पताल से भी खोज निकाले तथा कड़ी सजा दे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version