अंजुमन इस्लामिया कमेटी गठन

अंजुमन इस्लामिया की बैठक अली कॉलोनी में हुई.

By ANAND RAM MAHTO | August 2, 2025 5:52 PM
an image

बुंडू. अंजुमन इस्लामिया की बैठक अली कॉलोनी में हुई. इसमें संरक्षक अली अल अराफात के नेतृत्व में कमेटी का पुनर्गठन किया गया. अताउल खान को सदर, मो अरशद व मो जमील को नाइब सदर, मो मुश्ताक को सचिव, मो जमील नाइब सचिव, मो आजाद को खजांची बनाया गया इसके अलावा मो अजीज, मो अबु अब्बास अली, मो अशरफ, मो आलम, मो शमशाद, मो मनान, मो शमीम, मो अख्तर, मो मतीन को सदस्य बनाया गया. मौके पर युवा कमेटी का भी गठन किया गया, जिसमे सदर मो शाहनवाज, नाईब सदर मो शाहिद व मो साबिर, सचिव मो सबा नाईब सचिव मो आसिफ, सदस्य मो रमीज, मो जावेद, मो सैफ, मो तल्हा, मो वजाद चुने गये. अली अल अराफात ने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं सदस्य अपनी-अपनी भूमिका को अच्छी तरह से निभायें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version