बुंडू. अंजुमन इस्लामिया की बैठक अली कॉलोनी में हुई. इसमें संरक्षक अली अल अराफात के नेतृत्व में कमेटी का पुनर्गठन किया गया. अताउल खान को सदर, मो अरशद व मो जमील को नाइब सदर, मो मुश्ताक को सचिव, मो जमील नाइब सचिव, मो आजाद को खजांची बनाया गया इसके अलावा मो अजीज, मो अबु अब्बास अली, मो अशरफ, मो आलम, मो शमशाद, मो मनान, मो शमीम, मो अख्तर, मो मतीन को सदस्य बनाया गया. मौके पर युवा कमेटी का भी गठन किया गया, जिसमे सदर मो शाहनवाज, नाईब सदर मो शाहिद व मो साबिर, सचिव मो सबा नाईब सचिव मो आसिफ, सदस्य मो रमीज, मो जावेद, मो सैफ, मो तल्हा, मो वजाद चुने गये. अली अल अराफात ने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं सदस्य अपनी-अपनी भूमिका को अच्छी तरह से निभायें.
संबंधित खबर
और खबरें