कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान पर की गयी चर्चा

रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बुधवार को रायडीह मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में संगठन सृजन अभियान के तहत बैठक की गयी.

By SHUBHAM HALDAR | June 4, 2025 9:43 PM
an image

प्रतिनिधि, तमाड़ रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बुधवार को रायडीह मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में संगठन सृजन अभियान के तहत बैठक की गयी. अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि सह प्रखंड अध्यक्ष संजय सेठ ने की. जबकि संचालन जिला महासचिव बुधराम मुंडा ने किया. मुख्य अतिथि रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना है. साथ ही राहुल गांधी की ओर से उठाये गये मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाना सभी की जिम्मेदारी है. वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति में संविधान की रक्षा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी चुनौती है. जिसे डटकर सामना करना होगा. बैठक में नवनियुक्त प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया और उन्हें शुभकामनाएं दी गयीं. कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि अजय साहू, सांसद प्रतिनिधि अशोक महतो, फूलचंद मुंडा, जिला उपाध्यक्ष विनोद सिंह, अर्जुन सेठ, अरमान अंसारी, शमशाद अंसारी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version