कर्रा. प्रखंड के मसमानो मैदान में शनिवार को सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की बैठक संजय कुमार पाठक की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में तीन अगस्त से होनेवाले विधानसभा घेराव को सफल बनाने का आह्वान किया गया. वहीं पूरे प्रदेश में सभी विधायकों को मांग पत्र संबंधित ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. बैठक में शिक्षक जीता मिंज ने कहा कि सरकार ने चुनाव से पहले वादा किया था कि सरकार बनते ही स्थायी किया जायेगा और समान काम के बदले समान वेतन दिया जायेगा. सरकार बनने के इतना समय बीतने के बाद भी सरकार चुप है. यह सरकार की वादाखिलाफी की ओर इशारा करता है. इस संबंध में विधानसभा घेराव एक आंदोलन का संकेत है. यदि इसके बावजूद मांग पूरी नहीं हुई तो पांच सितंबर से मुख्यमंत्री आवास का अनिश्चितकालीन घेराव किया जायेगा. बैठक को शिक्षक टोमनाथ सिंह, शिक्षिका सुनीता कुमारी, सुखनाथ होरो ने संबोधित किया. सभी ने कहा कि अगर सरकार नहीं सुनती है तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. मोर्चा ने अपने मांग को लेकर तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया और खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा को ज्ञापन सौंपा. मौके पर सचिव नेली लुकस, जेवियर होरो सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें