प्रतिनिधि, कर्रा कर्रा-खूंटी रोड़ स्थित छाता नदी पुल के समीप ऑटो और अल्टो कार में टक्कर हो गयी. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में बुधवा महली (50 वर्ष) और जगरू स्वांसी (65 वर्ष) शामिल हैं. शुक्रवार को बारात गये लोग जलटंडा गांव से लौट रहे थे. इसी क्रम में कर्रा-खूंटी मार्ग स्थित छाता नदी पुल के समीप तेज गति के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर कर्रा की ओर से खूंटी जा रही अल्टो कार से टकरा गयी. टक्कर के बाद ऑटो पलट गया. ऑटो में सवार जलटंडा के बुधवा महली, जगरू स्वांसी, शंकर सिंह, रोलागुटू निवासी सुकरमनी देवी घायल हो गये. ग्रामीण और कर्रा पुलिस घायलों को इलाज के लिए कर्रा सीएचसी भेज दिया. घायलों का इलाज किया गया. वहीं, गंभीर रूप से घायल बुधवा महली और जगरू स्वांसी को प्राथमिक इलाज कर रिम्स रेफर कर दिया गया. इलाज के क्रम में दोनों ने दम तोड़ दिया.
संबंधित खबर
और खबरें