खूंटी. जिला बाल संरक्षण इकाई के तत्वाधान में मंगलवार को मुरहू स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बाल संरक्षण के मुद्दे और नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मो. अल्ताफ खान ने बच्चों को गुड टच और बैड टच के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. वहीं बच्चों के अधिकार, बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के संबंध में भी बताया. उन्होंने बच्चों से किसी भी प्रकार की सहायता के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 में संपर्क करने का आग्रह किया. सीनी संस्था के कुमार सौरभ ने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु के किसी भी बच्चे को मादक पदार्थों की बिक्री गैरकानूनी है. इस दौरान नशे के विरुद्ध शपथ भी दिलायी गयी. मौके पर चाइल्ड हेल्प लाइन के अभिषेक कुमार झा, पीयूष कुमार, बाल कल्याण संघ की संगीता देवी, झारखंड महिला उत्थान की विमला तिर्की सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें