खूंटी. बाल तस्करी के विरुद्ध विश्व दिवस के उपलक्ष्य में झारखंड महिला उत्थान खूंटी के द्वारा 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाया गया. इस दौरान जिले के विभिन्न रेलवे स्टेशन, स्कूल और समुदाय स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया. वहीं अभियान का समापन जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा स्थानीय जिला सभागार में किया गया. जिसमें उप विकास आयुक्त आलोक कुमार की उपस्थिति में लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में एसपी मनीष टोप्पो, उप सचिव बाल कल्याण विकास कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मो. अल्ताफ खान, डीइओ अपरूपा पाल चौधरी, डालसा सचिव अपर्णा कुजूर सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें