खूंटी. तोरपा प्रखंड की हुसीर पंचायत में शनिवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आये हुए लाभुकों के बीच जनजातीय कार्य मंत्रालय के माध्यम से संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी. इस अभियान के तहत आधार कार्ड सुधार हेतु काफी संख्या में लाभुक उपस्थित हुए. इस शिविर में राशन कार्ड में कई तरह के सुधार हेतु भी कार्डधारियों की भीड़ देखी गई. शिविर में आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड भी बनाये गये. इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना हेतु योग्य लाभुकों का निबंधन भी कराया गया. शिविर में पेंशन के आवेदन को स्वीकृति प्रदान की गयी. इस अवसर पर स्वास्थ्य जांच भी की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें