रनिया. रनिया प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ प्रशांत डांग की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग और कृषि विभाग की बैठक हुई. बैठक में बीडीओ ने संबंधित अधिकारियों से योजनाओं की समीक्षा की. बीडीओ ने स्कूलों में शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति तथा शिक्षकों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. एमडीएम को गुणवत्ता पूर्वक तथा मेन्यू के आधार पर बच्चों को देने के लिए कहा. उन्होंने पंचायत अंतर्गत सभी स्कूलों में एक टीम गठित की. जो समय-समय पर मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच करेगी. विद्यालयों में बच्चों का हेल्थ चेकअप आवश्यक रूप से करने के लिए कहा. बीडीओ छात्रवृत्ति वितरण, पोशाक वितरण, किताब वितरण भी समय पर करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग को टीवी उन्मूलन, फाइलेरिया, कुष्ठ रोग, मलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कहा. वहीं चिकित्सकों को अस्पताल में 24 घंटे उपलब्ध रहने का निर्देश दिया. कृषि क्षेत्र में बीज वितरण लक्ष्य के अनुरूप करने तथा केसीसी लोन अधिक से अधिक किसानों को देने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें