सिंगबोंगा की स्तुति से बढ़ती है भक्ति व श्रद्धा : धर्मगुरु

अड़की प्रखंड के बिरबंकी में रविवार को बिरबांकी शाखा का स्थापना दिवस सह सरना धर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गयी.

By CHANDAN KUMAR | April 20, 2025 7:54 PM
an image

बिरबांकी शाखा का स्थापना दिवस सह सरना धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

अड़की प्रखंड के बिरबंकी में रविवार को बिरबांकी शाखा का स्थापना दिवस सह सरना धर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. इस अवसर पर धर्मगुरु धीरजु मुंडा, धर्मगुरु बुधराम सिंह मुंडा और सोमा मुंडा की अगुवाई में सरना स्थल में भगवान सिंगबोंगा की पूजा-पाठ कर सुख, शांति और खुशहाली की कामना की गयी. मुख्य अथिति धर्मगुरु बहन कमले उरांव ने कहा कि सिंगबोंगा की स्तुति से आत्मा में भक्ति व श्रद्धा बढ़ती है. समाज में प्रेम व भाईचारा की भावना पनपती है. कहा कि भगवान के सामने सब बराबर हैं जिससे सबको समान कृपा मिलती है. हमें सदा धर्म के रास्ते पर चलना चाहिए. धर्मगुरु बगरय मुंडा ने कहा कि धरती आबा बिरसा मुंडा ने जिस समृद्ध समाज की कल्पना की, वह आज भी अधूरी है. उन्होंने समृद्ध समाज के लिए सामाजिक भेद-भाव, रुढ़िवादी सोच तथा धार्मिक-सामाजिक कुरीतियों को त्यागने का अह्वान किया था. आज हम उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर सरना समाज में व्याप्त बुराई, अन्याय, अत्याचार व सामाजिक कुप्रथाओं को दूर कर खुशहाल समाज के लिए काम कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में धर्मगुरु सोमा कंडीर, लुकीन मुंडा, मनीराम पहान, मथुरा कंडीर, बिरसा कंडीर, सुभासिनी पुर्ती, मंगा ओड़ेया, मंगल सिंह मुंडा, दुर्गा कच्छप, विश्राम टुटी, रमण टुटी, सुमित गुड़िया, दुलारी बारला, करमु हेंबरोम आदि ने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में अड़की, बुंडू, दलभंगा, तपकारा, खूंटी, मुरहू, बंदगांव आदि कई जगहों के सरना धर्मावलंबी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version