सतीश शर्मा, तोरपा
झामुमो ने बढ़ाया अपना मत :
वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो को कुल 33852 वोट मिले थे. इस बार झामुमो ने कुल 80887 मत लाकर सबको चौंका दिया. झामुमो ने अपने मतों में 47035 मतों की बढ़ोतरी की.बागियों का नहीं चला जलवा :
तीसरे स्थान पर रहा नोटा :
तोरपा सीट पर नोटा तीसरे स्थान पर रहा. नोटा को कुल 3046 वोट मिले. इस सीट पर चुनाव लड़े भाजपा व झामुमो उम्मीदवार को छोड़कर प्रत्याशियों को नोटा से कम वोट मिले. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के विल्सन भेंगरा को 2832 वोट, बसपा की सावित्री देवी को 1278 वोट, झापा के कुलन पतरस आईंद को 1202, अबुआ झारखंड पार्टी के रिलन एमन होरो को 324, समरोम गुड़िया को 306, पूर्व विधायक पौलुस सुरीन की पत्नी अनीता सुरीन को 940, पुनीत हेमरोम को 553, बिनोद कुमार बड़ाइक को 595, ब्रजेंद्र हेमरोम को 2356 व शिवराज बड़ाइक को 795 वोट मिले.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है