खूंटी. झारखंड सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, आतंक, जंगलराज के खिलाफ मंगलवार को भाजपा ने प्रखंडों में विरोध प्रदर्शन किया. इस अवसर पर खूंटी प्रखंड में नगर मंडल और ग्रामीण मंडल ने प्रदर्शन करते हुए बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि लंबी-चौड़ी घोषणाओं का सपना दिखा कर फिर एक बार राज्य की सत्ता पर काबिज होने वाली हेमंत सरकार की नीति और नीयत में कोई बदलाव नहीं आया है. विधि व्यवस्था की हालत ऐसी कि कोई सुरक्षित नहीं. हत्या, लूट आम बात हो चुकी है. अपराधी बेखौफ अपराध को अंजाम दे रहे. जिला महामंत्री संजय साहू जी ने कहा कि आज विद्यालयों में शिक्षक नहीं, लेकिन शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है. ऑक्सीजन और एम्बुलेंस के अभाव में गरीब मरने को मजबूर हैं. अपराधियों, दुराचारियों, भ्रष्टाचारियों की हेमंत के राज हिम्मत बढ़ गयी है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष विनोद नाग, महावीर राम, रूपेश जायसवाल, मदन मोहन गोप, अर्जुन पहान, योगेंद्र नायक, विकास चौधरी, मंगा नाग, सुदर्शन भोगता, लिलु पहान, राजेश महतो, राजेश नाग, रंदाय नाग सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें