बुंडू में बोलेरो और बस में टक्कर, बच्ची की मौत, दो घायल

बुंडू अनुमंडल कार्यालय के समीप सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे सड़क हादसा में चार साल की बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By ANAND RAM MAHTO | July 8, 2025 7:21 PM
an image

बुंडू. रांची टाटा राष्ट्रीय मार्ग 33 पर बुंडू थाना क्षेत्र के बुंडू अनुमंडल कार्यालय के समीप सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे सड़क हादसा में चार साल की बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब टाटा रेलवे स्टेशन से रांची जा रही तूफ़ान नामक यात्री बस (जेएच05 बीएल5833) ने बुंडू अनुमंडल कार्यालय के पास अचानक ब्रेक लगा दी. इसी दौरान पीछे से आ रही बोलेरो (जेएच 10 एएन 8329) बस से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया, जबकि बस का पिछला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया. बोलेरो में सवार सभी पांच लोग तमाड़ थाना क्षेत्र के पोड़लाही गांव के रहनेवाले थे. इस हादसे में चार वर्षीय अनमोल महतो, पिता शिशुपाल महतो (24) की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं शिशुपाल महतो और उनके पिता राजेंद्र महतो (60) गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को पहले बुंडू अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. बोलेरो में सवार अन्य दो लोगों को मामूली चोटें आयी है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. घटना के तुरंत बाद बुंडू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे के कारण एनएच-33 रांची-टाटा मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा. स्थानीय लोगों का कहना है कि बस चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने और सड़क पर लापरवाही से सवारी चढ़ाने-उतारने की वजह से यह हादसा हुआ. लोगों ने प्रशासन से बस चालकों पर सख्ती बरतने और सड़क सुरक्षा नियमों की कड़ाई से पालन की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version