बुंडू. प्रखंड के नवाडीह- गभड़ेया ग्रामीण सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर है. सड़क पर लगा बड़े-बड़े पत्थरों ने सड़क को चलने लायक भी नहीं छोड़ा है. ग्रामीणों को सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. ग्रामीण बताते हैं क़ि सड़क को 10 वर्ष पूर्व बनाया था. तब से लेकर अभी तक इस सड़क की मरम्मत नहीं की गयी है. जिसके कारण इस सड़क की दुर्गति हुई है. गभड़ेया गांव बुंडू प्रखंड का आदर्श ग्राम है. यह सड़क काफी लंबी है. इस सड़क से होकर नवाडीह, बेसराडीह, जुड़ीमधुकम, गभड़ेया, सारजमईकिर, किताबेड़ा, जोगीटोली, हेसो, फतेहपुर इत्यादि गांव के सैकड़ों लोग रोज चलते हैं. लेकिन दुर्भाग्य है कि इन गांव के लोगों को अपने गांव से बाजार तक आने-जाने के लिए एक अच्छी सड़क तक नसीब नहीं है. यह सड़क प्रखंड का आखरी गांव किताबेड़ा से होकर नामकोम प्रखंड का ब्यांगडीह गांव और लाली पंचायत के जोगीटोली गांव को जोड़ती है. इस प्रकार यह एक व्यस्त मार्ग है. इन गांवों के एक सौ से ज्यादा मजदूर हर रोज रांची मजदूरी करने जाते हैं. इस संदर्भ में ग्रामीणों ने सरकार से लोकहित में इस सड़क को अविलंब बनाने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें