बुंडू एसडीएम ने अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया

अनुमंडल पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा ने सोमवार को बुंडू अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

By ANAND RAM MAHTO | July 7, 2025 7:04 PM
an image

बुंडू.अनुमंडल पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा ने सोमवार को बुंडू अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ओपीडी से लेकर अन्य सभी विभागों का गहन निरीक्षण किया. मौके पर उपस्थित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि इसी तरह सेवाओं में गुणवत्ता बनाए रखने को कहा. अस्पताल सेवा की जांच पर अनुमंडल पदाधिकारी ने संतोष प्रकट किया. इसके पश्चात एसडीएम किस्टो कुमार बेसरा सीधे अनुमंडल कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने बीएलओ पर्यवेक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान नजरी नक्शा बनाये जाने के कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जतायी. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्य समय पर पूरा नहीं होगा, उस पर कड़ी कार्रवाई तय है. नजरी नक्शा कार्य में हो रही देरी को गंभीरता से लेते हुए बुंडू एसडीएम ने प्रखंड के बीएलओ पर्यवेक्षकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की और निर्देश जारी कर अगले दो दिनों के भीतर सभी नजरी नक्शा तैयार कर अंचल कार्यालय में जमा करने को कहा. एसडीएम किस्टो कुमार बेसरा ने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में ढिलाई किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version