बुंडू. बुंडू सोनाहातू रोड पर बुंडू थाना क्षेत्र स्थित दलकीडीह और जमटोला गांव के बीच बीती रात लगभग 10:00 बजे दो मोटरसाइकिल की आपसी भिड़ंत हो जाने से घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक रामजी मुंडा उम्र 24 वर्ष पिता बुधन मुंडा बारेडीह बुंडू का रहनेवाला था. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक रात को दोनों मोटरसाइकिल की आमने-सामने तेज रफ्तार में भिड़ंत हो गयी थी. जिसकी जानकारी बुंडू पुलिस को दी गयी. पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंच कर युवक के शव को बरामद कर बुंडू थाना लायी. शनिवार की सुबह को पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें