कर्रा. कर्रा प्रखंड के बकसपुर और जरियागढ़ पंचायत भवन में सोमवार को धरती आबा उत्कर्ष ग्राम अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, पीएचइडी, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा, आइसीडीएस, कल्याण विभाग, कौशल विभाग, अंचल विभाग, पीडीएस, शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग सहित अन्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया. शिविर में बकसपुर पंचायत में पीएम आवास के लिए सात, अबुआ आवास के लिए तीन, मनरेगा में 20, सामाजिक सुरक्षा के लिए पांच, पीएचइडी के लिए 18, पशुपालन विभाग में 48, स्वास्थ्य विभाग में 37, आयुष्मान में 16, आईसीडीएस में छह और अंचल विभाग के लिए दस आवेदन आये. जरियागढ़ पंचायत में पशुपालन विभाग में 81, मनरेगा में 40, सामाजिक सुरक्षा में 12, आईसीडीएस में 12, स्वास्थ्य विभाग में 29, अंचल विभाग में छह और पीडीएस में 23 आवेदन आये. शिविर को सफल बनाने में बीडीओ स्मिता नगेशिया, उप प्रमुख सावित्री देवी, बीपीओ प्रेम सुजीत कुजूर, मुखिया पूनम बारला, मुखिया सुनिता चोचो, डॉक्टर रेशमा समशी, पंचायत सचिव राम नारायण मांझी, पीएचइडी कोऑर्डिनेटर एलीन गुड़िया, सीआरपी सूर्यकांत गुप्ता, प्रज्ञा कुमारी, दीपक राम, आशीष साहू, विपुल कुमार, रोजगार सेवक ब्रजेश संगा, सीएफटी विनोद धान, पंचायत सहायक अनिल साहू, रामा नाग सहित अन्य का योगदान रहा.
संबंधित खबर
और खबरें