समाहरणालय सभागार में सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक हुई.
By CHANDAN KUMAR | May 26, 2025 6:35 PM
प्रतिनिधि,
खूंटी.
समाहरणालय सभागार में सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक हुई. जिसमें सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक चर्चा की गयी. एसडीओ ने सड़क दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान करने और वहां रंबल स्ट्रिप तथा साइनेज बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. कहा कि सड़क में यातायात नियमों का पालन कराने के लिए नियमित वाहन जांच अभियान चलायें. हिट एंड रन जैसी घटनाओं पर रोकथाम के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें. वहीं पीड़ित परिवारों को निर्धारित समय पर मुआवजा भुगतान करें. एसडीओ झारखंड सरकार के गुड सेमेरिटन पॉलिसी के तहत दुर्घटना में घायल व्यक्ति को मदद करने वाले व्यक्ति को उक्त योजना के तहत पुरस्कृत करने को कहा. मौके पर समाहर्ता, एसडीपीओ, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सभी अंचल अधिकारी, पुलिस विभाग एवं अन्य उपस्थित थे.
कारा सुरक्षा समिति की बैठक :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .