तोरपा थाना में मंगलवार को होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें होली शांतिपूर्वक मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने कहा कि शांति व सौहार्द से त्योहार मनायें. उन्होंने कहा कि त्योहार को एन्जॉय करें, पर दूसरों को परेशानी नहीं हो, इसका ख्याल रखें. अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. किसी गड़बड़ी की सूचना मिलती है तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें. बीडीओ नवीन चंद्र झा ने कहा कि होली खुशियां बांटने का त्योहार है. बेवजह किसी दूसरे को जबरदस्ती रंग न लगायें. बैठक में त्योहार के दौरान रेफरल अस्पताल तोरपा में अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था करने की मांग की गयी. जिस पर अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग से बात कर व्यवस्था कराने की बात कही. बैठक में सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. बैठक में प्रमुख रोहित सुरीन, उपप्रमुख संतोष कर, पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेमब्रम, सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार, जिप सदस्य सुशांति कोनगाड़ी, मुखिया जॉन तोपनो, बिनीता नाग, शिशिर तोपनो, बिमला डोड़राय, संजय यादव, कैसर खान, विनोद भगत, शिव शंकर साहू, दीपक तिग्गा, मनीर अंसारी, तुलसी भगत, मार्शल मुंडू, विश गुड़िया, नीरज जायसवाल, धर्मेंद्र प्रसाद, राजू साहू, रुपेश गुप्ता, संतोषी तोपनो, मोहित जायसवाल, जयलाल तोपनो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .