केंद्रीय रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष बने अनूप साहू
केंद्रीय रामनवमी महासमिति के लिए चुनाव किया गया. रविवार को खूंटी क्लब परिसर में मतदान प्रक्रिया हुई.
By CHANDAN KUMAR | March 16, 2025 7:39 PM
खूंटी.
केंद्रीय रामनवमी महासमिति के लिए चुनाव किया गया. रविवार को खूंटी क्लब परिसर में मतदान प्रक्रिया हुई. इसमें कुल 201 सदस्यों में से 188 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल चार मत रिजेक्ट किये गये. रविवार को ही मतगणना किया गया. इसमें सबसे अधिक मत हासिल कर अनूप साहू महासमिति के अध्यक्ष चुने गये. उन्हें कुल 105 मत हासिल हुआ. वहीं, दूसरे स्थान पर रुपेश जायसवाल को 61 और तृतीय स्थान पर सुनील कुमार साहू को 18 मत हासिल हुआ. मतगणना के बाद इसकी घोषणा की गयी. ज्ञात हो कि खूंटी में इस बार चुनाव के माध्यम से महासमिति का गठन करने का फैसला लिया गया था. इसमें अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार सामने आये थे. इसमें अनूप साहू, रुपेश जायसवाल, सुनील कुमार साहू और मुकेश जायसवाल शामिल थे. मुकेश जायसवाल ने अपना नाम वापस ले लिया था. इसके बाद तीन उम्मीदवारों के बीच मतदान किया गया. वहीं महासमिति के महामंत्री और कोषाध्यक्ष के लिए क्रमशः जितेंद्र कष्यप और सुदामा मिश्र निर्विरोध रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .