बैंक मैनेजर बनना चाहती है कॉमर्स की जिला टॉपर
प्रतिनिधि, तोरपा.
बैंक मैनेजर बनना चाहती है चमेली :
कॉमर्स की जिला टॉपर चमेली एक्का बैंक मैनेजर बनना चाहती है. वह आगे बी कॉम की पढ़ाई कर बैंक पीओ की तैयारी करेगी. इसके अलावा श्री हरि स्कूल तोरपा की बुलबुल कुमारी 84.8% अंक लाकर जिला में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया. उसे कुल 424 अंक मिले हैं. निखिल तोपनो 83.8% अंक लाकर विद्यालय का थर्ड टॉपर बना है. इसी विद्यालय की रिया कुमारी 399 अंक तथा अजीत आईंद 387 अंक लाकर क्रमशः विद्यालय में चतुर्थ व पांचवां स्थान प्राप्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है