खूंटी. खूंटी थाना परिसर में रविवार को चौकीदार परेड का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एसडीपीओ वरुण रजक ने खूंटी थाना अंतर्गत सभी चौकीदारों को उनके कर्तव्य, अधिकार और जिम्मेदारियों से अवगत कराया. कहा कि सभी चौकीदार अनुशासन, सजगता और कर्तव्यनिष्ठ का पालन करें. गांवों में अपराधों पर नियंत्रण के लिए सतर्क व जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करें. एसडीपीओ ने कहा कि चौकीदार पुलिस और जनता के बीच एक सेतु है. उनकी सजगता से और सामाजिक गतिविधियों में समय रहते अंकुश लगाया जा सकता है. उन्होंने चौकीदारों से और असामाजिक तत्वों पर चौकस नजर रखने और किसी भी सूचना को छुपाने की बजाय तुरंत पुलिस को देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यदि काम में लापरवाही पायी गयी तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी. होमगार्ड परेड के दौरान सूचना संकलन के तरीकों, अपराध नियंत्रण सहित अन्य सरकारी कार्यों में उनकी भूमिका की विस्तृत जानकारी दी गई. मौके पर थाना प्रभारी मोहन कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी व होमगार्ड के जवान शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें