बिशप ने 12 विश्वासियों के पैर धोकर दिया सेवा का संदेश

मसीही विश्वासियों ने गुरुवार को पुण्य बृहस्पतिवार मनाया. इस अवसर पर विभिन्न गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा की गयी.

By CHANDAN KUMAR | April 17, 2025 8:29 PM
an image

ईसाई समुदाय ने मनाया पुण्य बृहस्पतिवार

मसीही विश्वासियों ने गुरुवार को पुण्य बृहस्पतिवार मनाया. इस अवसर पर विभिन्न गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा की गयी. शहर के संत मिखाइल महागिरजाघर में बिशप विनय कंडुलना की अगुवाई में मिस्सा किया गया. उन्होंने प्रभु यीशु की ओर से 12 शिष्यों के पैर धोने के रस्म को पूरा किया. इस दौरान उन्होंने पुण्य बृहस्पतिवार के संदेश और घटनाक्रम को बताया. उन्होंने कहा कि पुण्य बृहस्पतिवार हमें अंतिम व्यारी के भोजन का याद कराता है. पुण्य बृहस्पतिवार को प्रभु यीशु मसीह ने अपने 12 चेलों के पैर धोये. आज की शाम यीशु ने अपने चेलों के साथ अंतिम भोजन किया था और पवित्र पुरोहिताई संस्कार की स्थापना की. उन्होंने अपने विश्वासियों के पैर धोये और मसीहियों को भी एक-दूसरे का पैर धोने के लिए संदेश दिया. यीशु ने कहा कि मैंने प्रभु और गुरु होकर तुम्हारे पैर धोये हैं. तुम भी एक-दूसरे का पैर धोकर सेवा कार्य महसूस कर सकते हो. यीशु मसीह ने प्रेम और सेवा की शिक्षा दी. उन्होंने हमें विनम्रता का पाठ पढ़ाया. बिशप ने कहा कि प्रेम करना और सेवा करना ख्रीस्तीय लोगों का चिह्न है. ईश्वर हमारी प्रार्थनाओं को सुनते हैं. उन्होंने कहा कि पुण्य बृहस्पतिवार हमें पवित्र युग ख्रीस्त बनने का संदेश देता है. हमें जीवन देने वाला बनना है. पवित्र युग ख्रीस्त हमारे जीवन का स्त्रोत और शिखर है. हमारे लिए प्रभु यीशु ने खुद को क्रूस पर चढ़ाया. यीशु ने हमारे पापों को अपने ऊपर ले लिया. यह यीशु का हमारे लिए महान प्रेम था. बिशप ने मौके पर विकर जनरल फादर बिशु बेंजामिन, फादर अमृत लकड़ा, फादर विमल, फादर सुमन टोप्पो, फादर स्वर्ण तिग्गा, फादर अमित बारला, फादर रेव, फादर फ्रांसिस, फादर एमानुएल बारला, फादर अमृत लकड़ा, फादर अनिल होरो, विजय मिंज, विमल मिंज, विपिन तिर्की, शैलेश लकड़ा सहित अन्य उपस्थित थे.

जिले के सभी चर्च में आज मनेगा गुड फ्राइडे

जिले के सभी चर्च में शुक्रवार को ईसाई समुदाय का महापर्व गुड फ्राइडे मनेगा. चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित की जायेगी. मानव जाति को पापों से मुक्ति दिलाने के लिए प्रभु यीशु ने खुद का क्रूस पर बलिदान दिया था. उसी की याद में यह पर्व मनाया जाता है. इस अवसर पर संत मिखाइल चर्च में दोपहर में क्रूस रास्ता का आयोजन किया जायेगा. जीइएल चर्च और सीएनआई चर्च में भी मिस्सा का आयोजन होगा. खूंटी के अलावा जिले के सभी हिस्सों में गुड फ्राइडे मनाया जायेगा. वहीं, रविवार को ईस्टर का त्योहार मनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version