वहीं इस वर्ष बरसात का मौसम भी बहुत जल्द आने की उम्मीद है. ऐसे में नगर पंचायत अभी से अपनी तैयारियों में जुट गयी है.
By CHANDAN KUMAR | May 23, 2025 6:07 PM
प्रतिनिधि, खूंटी.
खूंटी में आये दिन बारिश हो रही है. वहीं इस वर्ष बरसात का मौसम भी बहुत जल्द आने की उम्मीद है. ऐसे में नगर पंचायत अभी से अपनी तैयारियों में जुट गयी है. बरसात के मौसम से पहले ही शहर के नालियों की साफ-सफाई शुरू कर दी गयी है. अभी शहर के मेन रोड, डाक बंगला रोड, आजाद रोड सहित अन्य प्रमुख रोड में बने नालियों की सफाई की जा रही है. इसके लिए छह सुपरवाइजर और 40 मजदूरों को लगाया गया है. वहीं कई मशीनों का भी प्रयोग कर रही है. नगर पंचायत प्रशासक सृष्टि दिप्रिया मिंज ने बताया कि शुरूआत में प्रमुख सड़कों को फोकस किया गया है. इसके बाद शहर के अन्य सड़कों में बनी नालियों को भी साफ किया जायेगा. जिससे बारिश के बाद नालियों में जल-जमाव की स्थिति नहीं बने. उन्होंने कहा कि बरसात को देखते हुए नगर पंचायत क्षेत्र में कई अन्य कार्य भी किये जा रहे हैं.
मच्छरों के लार्वा मारने के लिए केमिकल का हो रहा छिड़काव : वि
अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा अभियान :
नगर पंचायत द्वारा शहर में अतिक्रमण के खिलाफ भी अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत शहर के भगत सिंह चौक परिसर में सड़क में लगने वाले दुकानों को हटाने का निर्देश दिया गया है. वहीं शनिवार को शहर के कर्रा में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .