खूंटी. छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की बैठक रविवार को हुई. बैठक में समिति का पुनर्गठन किया गया. जिसमें संरक्षक किशोर गंझू, अध्यक्ष शिवनारायण गंझू, महासचिव जितेंद्र कश्यप, सचिव महादेव राम को बनाया गया. इस अवसर पर शिवनारायण गंझू ने कहा कि अविलंब धर्मशाला के कार्य में प्रगति लाया जायेगा. समाज द्वारा भव्य धर्मशाला का निर्माण किया जायेगा. धर्मशाला निर्माण करने के बाद समाज के विद्यार्थियों के लिए कोचिंग की व्यवस्था की जायेगी. बैठक में समाज के लोगों ने धर्मशाला निर्माण में अपना सहयोग करने का आश्वासन दिया. महासचिव जितेंद्र कश्यप ने कहा कि राज्य के पांच जिलों में ओबीसी को शून्य किया गया है. जाति जनगणना करते हुए ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग की. इस विषय पर जरूरत पड़ने पर दिल्ली में भी धरना किया जायेगा. उन्होंने कहा कि समाज का प्रखंड, पंचायत और गांव स्तर पर कमेटी गठित किया जाये. मौके पर अतिथि के रूप में विमला साहू, लक्ष्मी नारायण प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें