जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है.
By CHANDAN KUMAR | June 18, 2025 7:07 PM
खूंटी. जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मंगलवार की शाम से बिना थमे जम कर बारिश हो रही है. बुधवार को जिले में औसत वर्षा 98.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. जिले में लगातार बारिश के बाद जिले के खेती, तालाब, कुआं, नदियां पानी से लबालब भर गये हैं. खूंटी तथा आसपास की नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. मुरहू के पंचघाघ जलप्रपात अपने रौद्र रूप में आ गया है. बुधवार को पूरे रौद्र रूप में पंचघाघ में पानी बह रहा था. अन्य स्थानों के जलप्रपात में भी जल स्तर भर बढ़ गया है. लगातार बारिश से शहरी क्षेत्र में भी हर ओर पानी नदी की तरह बह रहा है. बुधवार को भी सुबह से ही झमाझम बारिश की झड़ी लगी रही. बारिश के कारण पूरे दिन कामकाज प्रभावित रहा. सड़कों में लोगों की उपस्थित बेहद कम देखी गयी. वहीं स्कूल, कॉलेज, सरकारी और निजी कार्यालयों में भी उपस्थिति कम रही. लोग सिर्फ जरूरी काम के लिए ही बाहर निकले. वाहनों का भी परिचालन कम रहा. खबर लिखे जाने तक जिले में कहीं भी अप्रिय घटना होने की सूचना नहीं है.
रेड अलर्ट, जिला प्रशासन जारी की गाइडलाइन, स्कूल बंद
मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान में 19 जून की सुबह से 20 जून की सुबह तक खूंटी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गयी है. इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी की गयी है. उपायुक्त आर रॉनिटा ने बुधवार को दिशा-निर्देश जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने का अपील की है. उन्होंने बताया कि मौसम विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार खूंटी को रेड जोन श्रेणी में रखा गया है. चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिले में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त तथा निजी स्कूलों में केजी से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी शैक्षणिक कार्य को स्थगित करने का आदेश जारी की है. मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए जिले में आठवीं कक्षा तक स्कूलों में 19 और 20 जून को छुट्टी घोषित कर दी गयी है.
जलप्रपात अपने रौद्र रूप में आयेB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .