तोरपा. दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से जन जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. लोग घरों में दुबक कर रह गये हैं. सड़कों पर आवागमन नहीं के बराबर हो रहा है. लगातार बारिश के कारण प्रखंड के नदी तालाब लबालब हो गये हैं. तपकारा रनिया पथ पर स्थित कारो नदी का जलस्तर ऊपर हो गया है. नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है, जिससे इस मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है. बड़ी संख्या में लोग पुल के पास पहुंच रहे हैं. इसी प्रकार तोरपा सिमडेगा मुख्य मार्ग पर स्थित करो नदी भी लबालब भर गया है. प्रखंड के डोड़मा गोविंदपुर पथ पर बन रहे पुल के पास बना डायवर्शन पानी के तेज बहाव में बह गया. डायवर्शन बहने से इस मार्ग पर आवागमन ठप हो गया. कई लोग कई किलोमीटर दूर घूमकर अपने गंतव्य की ओर गये. लगातार बारिश के कारण प्रखंड के प्रसिद्ध जलप्रपात पेरवां घाघ, पंडिपुरिंग, चंचलाघाघ भी अपने रौद्र रूप में दिखाई दिया. पेरवां घाघ में जलप्रपात तक जाने की सीढ़ी पानी में डूब गयी है. जलप्रपात पूरे उफान पर दिखाई दें रहा है. इसी प्रकार पंडिपुरिंग जलप्रपात भी उफान पर है.
संबंधित खबर
और खबरें