35 हजार नगद समेत अन्य सामान की लूट
एसपी मनीष टोप्पो ने आज मंगलवार को प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रांची के कांके थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद निवासी शोयब अंसारी आरबीएल फिनर्सव लिमिटेड में लोन रिकवरी एजेंट के रूप में काम करता है. 13 जून को अड़की के पुरनानगर-कुजयाबा सड़क अपराधियों ने उनसे 35,580 रुपये नगद, टैब, बायोमैटिक डिवाइस, और मोबाइल छीन लिया था. इस संबंध में अड़की थाना में प्राथमिकी दर्ज कर एसआईटी का गठन किया गया.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
एसपी ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जायेगा. आरोपियों को हथियार पहुंचाने वाले की पहचान हो गयी है, जल्द ही वह पुलिस के शिकंजे में होगा. गिरफ्तार रशन मुंडा पर पहले से बुंडू में मामला दर्ज है, जिसमें वह स्थायी वारंटी था.
लूटे हुए पैसे नहीं हुए बरामद
एसपी ने बताया कि लूटे गये नगदी आरोपियों के पास से बरामद नहीं हो सका, क्योंकि आरोपियों ने राशि को खर्च कर दिया है. छापेमारी दल में एसडीपीओ वरूण रजक, पुलिस उपाधीक्षक रामप्रवेष कुमार, इंस्पेक्टर किषुन दास, अड़की थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी, पुअनि सुधीर कुमार यादव, कुंदन कुमार, रोषन खाखा, राजीव कुमार तुरी, रौषन कुमार, मुनेष्वर राम और सषस्त्र बल शामिल थे.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Monsoon: मानसून की पहली बारिश में आसमान से बरसी मौत, पलामू और गढ़वा में वज्रपात से 4 की गयी जान, 2 घायल
खूंटी में ऑपरेशन ‘मुस्कान’ के तहत लोगों को वापस मिल रहा उनका खोया फोन, अब तक 58 मोबाइल बरामद
Jharkhand News : वित्त मंत्री ने राज्यपाल से की मुलाकात, भेंट की 16वें वित्त आयोग की प्रति