तोरपा के सीआरपीएफ जवान का ओड़िशा में निधन

सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर (जीडी) बेनिदिक तोपनो (59) का निधन रविवार को ओड़िशा में हो गया.

By SATISH SHARMA | July 28, 2025 6:45 PM
an image

तोरपा. सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर (जीडी) बेनिदिक तोपनो (59) का निधन रविवार को ओड़िशा में हो गया. सोमवार को उनका शव तोरपा पहुंचा. वे शांतिनगर तोरपा में घर बना कर परिवार संग रहते थे. वे मूल रूप से कामडारा थाना क्षेत्र के रामतोल्या गांव के रहनेवाले थे. वह सीआरपीएफ 12 बटालियन में थे. मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में वह ओड़िसा के नवरंगपुर के हाथीगांव में पदास्थापित थे. रविवार को वे ड्यूटी पर थे. इसी दौरान उन्हें सीने के दर्द शुरू हुआ. उन्हें तत्काल रायगढ़ अस्पताल ले जाया गया. यहां से उन्हें एसएलएन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर कोरापुट ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया. सोमवार को सब इंस्पेक्टर अजय कुमार खंडेलवाल जवानों के साथ बेनिदिक के शव को ओड़िसा से लेकर तोरपा पहुंचे. यहां सीआरपीएफ के 94 बटालियन के उप कमाडेंट जयप्रकाश, सूबेदार मेजर संजीव कुमार की अगुवाई में सीआरपीएफ के जवानों ने श्रद्धांजलि दी. शहीद की पत्नी नीलिमा तोपनो, बेटा जेम्स तोपनो, बहू एमानी कंडुलना, उर्मिला, विधायक सुदीप गुड़िया, जिप सदस्य सुशांति कोनगाडी, शहीद वाल्टर गुड़िया की पत्नी राहिल गुड़िया,बीडीओ नवीन चंद्र झा, प्रमुख रोहित सुरीन आदि ने श्रद्धांजलि दी. सीआरपीएफ के जवान बेनिदिक तोपनो के निधन की खबर सुन कर विधायक सुदीप गुड़िया व जिप सदस्य सुशांति कोनगाड़ी तोरपा में दिवंगत बेनिदिक तोपनो के परिजनों से मिले तथा उन्हें सांत्वना दी.

श्रद्धांजलि देने पहुंचे विधायक व सीआरपीएफ के पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version