खूंटी. जिले में 16 जून से लगातार बारिश हो रही है. मॉनसून प्रवेश करने के बाद से अब तक जिलेवासियों ने धूप नहीं देखा है. लगातार बारिश के कारण जिले की नदी, तालाब, कुआं सहित अन्य सभी जलस्रोत पानी से लबालब भर गये हैं. इसके साथ ही जिले में बने छोटे-बड़े डैम अपनी क्षमता तक भर चुके हैं. जिसके कारण सभी डैम में पानी लबालब भरा हुआ है. यह बेहद आकर्षक के साथ-साथ खतरनाक नजर आ रहा है. खूंटी जिला के कर्रा प्रखंड अंतर्गत डुमरगड़ी स्थित लतरातू जलाशय पूरी तरह से भरा हुआ है. इधर खूंटी के रेमता डैम, पेलोल डैम सहित अन्य छोटे-बड़े डैम भी भरे हुये हैं. मानसून से पूर्व जून में सभी जलाशय में इतना पानी नहीं था. तब पानी तो था, लेकिन विस्तार कम था. मॉनसून के बाद सभी डैम में पानी का विस्तार दो गुना से अधिक हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें