खूंटी जिले के डैम पानी से लबालब

लगातार बारिश के कारण जिले की नदी, तालाब, कुआं सहित अन्य सभी जलस्रोत पानी से लबालब भर गये हैं.

By CHANDAN KUMAR | July 7, 2025 9:33 PM
an image

खूंटी. जिले में 16 जून से लगातार बारिश हो रही है. मॉनसून प्रवेश करने के बाद से अब तक जिलेवासियों ने धूप नहीं देखा है. लगातार बारिश के कारण जिले की नदी, तालाब, कुआं सहित अन्य सभी जलस्रोत पानी से लबालब भर गये हैं. इसके साथ ही जिले में बने छोटे-बड़े डैम अपनी क्षमता तक भर चुके हैं. जिसके कारण सभी डैम में पानी लबालब भरा हुआ है. यह बेहद आकर्षक के साथ-साथ खतरनाक नजर आ रहा है. खूंटी जिला के कर्रा प्रखंड अंतर्गत डुमरगड़ी स्थित लतरातू जलाशय पूरी तरह से भरा हुआ है. इधर खूंटी के रेमता डैम, पेलोल डैम सहित अन्य छोटे-बड़े डैम भी भरे हुये हैं. मानसून से पूर्व जून में सभी जलाशय में इतना पानी नहीं था. तब पानी तो था, लेकिन विस्तार कम था. मॉनसून के बाद सभी डैम में पानी का विस्तार दो गुना से अधिक हो गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version