फुटबॉल व शूटिंग के फाइलन के साथ डीएवी की खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

डीएवी क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन फुटबॉल और शूटिंग के मैचों का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | July 26, 2025 5:59 PM
an image

खूंटी. डीएवी क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन फुटबॉल और शूटिंग के मैचों का आयोजन किया गया. रेवा स्थित फुटबॉल मैदान में आयोजित फुटबॉल मैच में अंडर 19 बालक वर्ग में फाइनल मैच डीएवी कपिलदेव और डीएवी खूंटी के बीच खेला गया, जिसमें डीएवी कपिलदेव दो-शून्य से विजयी रही. बालिका वर्ग का पहला फाइनल मैच डीएवी टीसीआई गोविंदपुर और डीएवी नीरजा सहाय कांके के बीच खेला गया. जिसमें कांके की टीम एक-शून्य से विजयी रही. अंतिम फाइनल मैच में पेनाल्टी शूट आउट में डीएवी बरियातू की टीम ने टीसीआई गोविंदपुर को पराजित किया. शूटिंग प्रतियोगिता में 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालिका वर्ग में डीएवी बारियातू, 19 वर्ष से कम आयु बालक वर्ग में डीएवी बरियातू तथा बालिका वर्ग में बरियातू की टीम विजयी रही. अंडर 19 पीप साइट में डीएवी चतरा, एयर पिस्टल अंडर 19 छात्र में डीएवी खूंटी, एयर राइफल पीप साइट में डीएवी खूंटी की टीम विजयी रही. अंडर 14 दस मीटर ओपन साइट राइफल बालक वर्ग में डीएवी खूंटी, बरियातू तथा डीएवी आनंद स्वामी क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे. प्रतियोगिता का समापन समारोह स्कूल परिसर में किया गया. जिसमें पर्यवेक्षक टीसीआइ गोविंदपुर के प्राचार्य एसके पाठक और प्राचार्य मनोजेश्वर कुमार ने विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया. उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. आयोजन को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का योगदान रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version