खूंटी. बिहार के राजगीर में नौ और दस अगस्त को आयोजित होने वाले एशिया रग्बी अमीरात अंडर-20 चैंपियनशिप के लिए खूंटी के डेविड मुंडा और अजित नाग का चयन भारतीय टीम में किया गया है. अजीत नाग का चयन अंडर 18 नेशनल चैंपियनशिप और डेविड मुंडा का चयन सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के दौरान राष्ट्रीय शिविर के लिए किया गया था. विगत दो जुलाई से कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय शिविर में उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया. उन्होंने अंतिम 12 में अपना स्थान सुनिश्चित करने में सफलता पायी. डेविड मुंडा तीसरी बार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. इससे पूर्व वे काठमांडू तथा चायनीज ताइपे में अंडर-18 एशिया रग्बी चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था. जबकि अजीत नाग दूसरी बार भारतीय टीम में शामिल किये गये हैं. पूर्व में वह मलयेशिया में आयोजित एशिया रग्बी चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. दोनों खिलाड़ियों की इस सफलता से खूंटी और झारखंड के युवा रग्बी खिलाड़ियों में काफी उत्साह है. खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल किए जाने पर झारखंड रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णु कुमार जालान, वरीय उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, सुरेश कुमार, महासचिव हेजाज असदक, कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता, सयुंक्त सचिव शशि पांडेय, शादाब खान, सचिन कुमार सहित कई अन्य खेल प्रेमियों ने बधाई दी है.
संबंधित खबर
और खबरें