खूंटी. समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में नगर पंचायत की योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक की गयी. बैठक में उपायुक्त ने नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में चल रही योजनाओं की एक-एक कर समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने पेयजलापूर्ति, साफ-सफाई व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, नालियों की सफाई, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), राजस्व संग्रहण सहित अन्य की एक-एक कर जानकारी ली. उपायुक्त ने शहर में नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र में लगी सभी स्ट्रीट लाइट को शत-प्रतिशत क्रियाशील बनाने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित आवासों का निर्माण पूर्ण करने और योजना के अंतर्गत समय पर किस्त की राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने नगर पंचायत द्वारा निर्मित पार्क आदि के रख-रखाव करने के लिए भी निर्देश दिये. वहीं नगर पंचायत के राजस्व संग्रहण की भी समीक्षा की. उपायुक्त ने लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहित करने का निर्देश दिया. उन्होंने शहर की दुकानों में डस्टबिन रखवाना सुनिश्चित करने के लिए कहा. वहीं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने शहर के सभी सार्वजनिक स्थानों पर भी कूड़ादान की व्यवस्था करने के लिए कहा. वहीं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को दुकानों की नियमित रूप से जांच करने और लाइसेंस निर्गत करने का निर्देश दिया. बैठक में नगर पंचायत प्रशासक सृष्टि दिप्रिया मिंज और अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें