पूर्व मंत्री स्वर्गीय रमेश सिंह मुंडा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

पूर्व मंत्री व तमाड़ के विधायक रहे स्वर्गीय रमेश सिंह मुंडा की पुण्यतिथि

By ANAND RAM MAHTO | July 9, 2025 7:27 PM
an image

बूंडू. पूर्व मंत्री व तमाड़ के विधायक रहे स्वर्गीय रमेश सिंह मुंडा की पुण्यतिथि पर बुंडू स्थित विधायक आवास, कार्यालय, एसएस हाई स्कूल व तैमारा में श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया. मौके पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें सादर नमन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय रमेश सिंह मुंडा की धर्मपत्नी वसुंधरा देवी, सुपुत्र व तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा, धर्मपत्नी गरिमा सिंह मुंडा व पुत्रगण प्रकाश सिंह मुंडा तथा क्रांतिवीर सिंह मुंडा द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके पश्चात पार्टी के कार्यकर्ता, समाजसेवी एवं उनके समर्थकों ने दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि हर्षवर्धन शर्मा, ऋषिकेष महतो, मृत्युंजय महतो, बुंडू प्रमुख राजकुमार बिंझियां, पूर्व नगर उपाध्यक्ष सुनील जायसवाल, मेथा पाल, राजीव लोचन महतो, दिनेश जायसवाल, उमेश महतो, गिरीश मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष कोलेश्वर मुंडा, पूर्व प्रमुख शिवनाथ सिंह मुंडा, प्रदीप मुंडा, अरविंद कुमार, बबलू कुंडू, मोनू जायसवाल, राकेश भगत, शिबू प्रजापति, कैलाश हलवाई, बालेश्वर महतो, समीर कुंडू, गजाधर भगत, नरेन्द्र महतो, मलिन महतो, आकाश खंडित, कमल उरांव, कमलाकांत दास, गुड्डू गुप्ता आदि मौजूद थे

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version