खूंटी. जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सुशील संगा के अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने ग्रामीण विकास विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने खूंटी-तोरपा पथ में क्षतिग्रस्त हुये पुल की मरम्मत की मांग की है. सुशील संगा ने कहा कि यह पथ अति व्यस्त सड़क है. इससे खूंटी से से तोरपा-सिमडेगा होते हुए ओड़िसा तक वाहन जाते हैं. सावन का भी महीना आ गया है. पुल के क्षतिग्रस्त होने से आम्रेश्वर धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होगी. उन्होंने जल्द से जल्द पुल का निर्माण करने का मांग किया. मंत्री ने तत्काल इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दी है. मौके पर राजेश महतो, आलोक रितेश डुंगडुंग, जीतवाहन महतो आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें