तोरपा. राज्य सरकार के ख़िलाफ भाजपा तोरपा मंडल द्वारा मंगलवार को तोरपा प्रखंड मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर भवन से प्रखंड कार्यालय तक जुलूस निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जुलूस मेन रोड होते प्रखंड कार्यालय पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल हो रही है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी झारखंड की आदिवासी लड़कियों से शादी कर उनकी जमीन हड़प रहे हैं. कोचे मुंडा ने कहा कि राज्य में हर ओर भ्रष्टाचार और घूसखोरी का बोलबाला है. पूरे राज्य में विकास कार्य ठप पड़े हैं. केंद्र द्वारा दी गयी राशि का भी उपयोग नहीं कर पा रही है. सभा को भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृपा सिंधु बेहरा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष जायसवाल ने भी संबोधित किया. मौके पर शशांक शेखर राय, दीपक तिग्गा, कृष्णा भगत, सुबोध गुप्ता, विनोद धान, गंदौरी गुड़िया, भागीरथ राय, रामानंद साहू, रूपेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता,केशव कुमार, पवन जायसवाल, बिनोद राय, संतोष त्रिपाठी, केदार सिँह, सौरव कुमार, नीरज जायसवाल, भोला गुप्ता आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें