कोरोना के संभावित खतरे से निबटने की तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग

सदर अस्पताल में कोरोना के खतरे निबटने के लिए प्रारंभिक तैयारी की जा रही है.

By CHANDAN KUMAR | May 30, 2025 6:33 PM
feature

प्रतिनिधि, खूंटी.

राज्य में कोरोना के दस्तक के बाद से जिले में इससे बचाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. सदर अस्पताल में कोरोना के खतरे निबटने के लिए प्रारंभिक तैयारी की जा रही है. इसके तहत सदर अस्पताल के एमसीएच और पुराना सदर अस्पताल परिसर में स्थापित ऑक्सीजन गैस प्लांट को सक्रिय किया जा रहा है. पुराना सदर अस्पताल परिसर में स्थापित ऑक्सीजन गैस प्लांट को जरूरत पड़ने पर स्थानांतरित करने की भी व्यवस्था की जा रही है. वहीं ऑक्सीजन गैस को लेकर सिलेंडर सहित अन्य जरूरी उपकरण की व्यवस्था की जा रही है. फिलहाल सदर अस्पताल में 10 आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जा रहा है. जहां आइसीयू की भी सुविधा रहेगी. कोरोना की जांच के लिए जांच किट की राज्य से मांग की गयी है. कोरोना को लेकर सभी जांच सदर अस्पताल में ही किये जाने की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. वहीं प्रखंडों में भी कोरोना को लेकर सतर्क किया गया है. सभी सीएचसी में आइसोलेटेड बेड की व्यवस्था की जा रही है. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र और पंचायत भवन को चिह्नित किया जा रहा है. जिससे जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके.

क्या कहते हैं सीएस :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version